Search

July 7, 2025 4:32 am

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

एस कुमार

झारखंड विकास परिषद महेशपुर के सहयोग से आजीम प्रेमजी फाउंडेशन परियोजना के तहत् रविवार को प्रखंड के छह पंचायत में दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक सामुदायिक जन जारूकता के तहत ग्रामसभा की बैठक, इसके महत्त्व, मनरेगा के काम व अधिकार, सामाजिक सुरक्षा व सरकारी योजना, सावित्री बाई फुले योजना के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम दे जागरूक किया गया. संस्था के कर्मी श्रेओशी शाह ने मनरेगा के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, सावित्री बाई फुले योजना के बारे मे रोजगार गारंटी अधिनियम है. यह एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है, जिसका उद्देश्य कार्य करने का अधिकार है. इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करना,
आवेदक के निवास के 5 किमी के भीतर रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. साथ ही न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करना है. यदि आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर काम नहीं दिया गया, तो आवेदक बेरोजगारी भत्ता के हकदार हैं. इस प्रकार, मनरेगा के तहत रोजगार एक कानून हकदार है. ग्रामीणों को ग्रामसभा व नरेगा से संबधित विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया, जैसे- न लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा, जन -जन का नारा है रोजगार गारंटी हमारा है, हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो, हक से मांगो अपना अधिकार हर घर 100 दिन का रोजगार,
हमारा पैसा हमारा हिसाब हर घर का नारा है मनरेगा हमारा है.
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, बेटीयाँ को पढाओ, समाज को जगाओ, साथ ही साथ प्रधानमंत्री मातृव वंदना योजना, सावित्री बाई फुले योजना के बारे में भी बतायी गयी. इस कार्यक्रम को छह पंचायत के आठ गाँव बलियाडंगाल, बिरकीबथान, कैराछत्तर, तेलीयापोखर, बासकेंद्री,चंडालमारा व पोखरिया के लोगों ने खूब सराहा है. मौके पर संस्था के पार्थो , इमाम अंसारी, रवि, सुप्रकाश, समीम, सुनीता, मार्टिना, राजीव, पिंकी सहित अन्य मौजूद थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर