Search

March 25, 2025 12:15 am

विश्वनाथ हांसदा ने मशरूम की खेती से बदली अपनी किस्मत,परिवार बना खुशहाल।

सतनाम सिंह

पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत पत्थरडांगा गांव के विश्वनाथ हांसदा ने मशरूम की खेती कर अपने घर परिवार चला रहे हैं । मशरूम की खेती कर वह अपने सपनो को साकार कर रहे हैं । विश्वनाथ हांसदा का कहना है कि वर्तमान में मसरूम बेचकर मैं दस से पंद्रह हजार रुपये की आय प्रति माह प्राप्त कर रहा हूं । जिससे हमारे साथ मेरे पूरे परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है । मशरूम की खेती का उद्देश्य उन्होंने बताया की छोटे स्तर से बड़े पैमाने तक यह बिजनेस को ले जाने का सोच हमारा है । हम लगातार मेहनत कर रहे हैं और सोच के साथ दृढ़ संकल्प के साथ मशुरूम की खेती कर अपने अधूरे सपनो को पूरा करेंगे । सर्वप्रथम मैं दो हजार रुपये से यह बिजनेस की शुरुआत किया जिससे हमें दस हजार रुपये की आमदनी हुई । फिर मैं इस दस हजार रुपये को अपनी पूंजी के तौर पर इस बिजनेस में लगा दिया और ज्यादा पैमाने पर उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की । क्योंकि दूसरे जिलों से भी खरीददार यहां तक पहुंचने लगे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर