सतनाम सिंह
पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत पत्थरडांगा गांव के विश्वनाथ हांसदा ने मशरूम की खेती कर अपने घर परिवार चला रहे हैं । मशरूम की खेती कर वह अपने सपनो को साकार कर रहे हैं । विश्वनाथ हांसदा का कहना है कि वर्तमान में मसरूम बेचकर मैं दस से पंद्रह हजार रुपये की आय प्रति माह प्राप्त कर रहा हूं । जिससे हमारे साथ मेरे पूरे परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है । मशरूम की खेती का उद्देश्य उन्होंने बताया की छोटे स्तर से बड़े पैमाने तक यह बिजनेस को ले जाने का सोच हमारा है । हम लगातार मेहनत कर रहे हैं और सोच के साथ दृढ़ संकल्प के साथ मशुरूम की खेती कर अपने अधूरे सपनो को पूरा करेंगे । सर्वप्रथम मैं दो हजार रुपये से यह बिजनेस की शुरुआत किया जिससे हमें दस हजार रुपये की आमदनी हुई । फिर मैं इस दस हजार रुपये को अपनी पूंजी के तौर पर इस बिजनेस में लगा दिया और ज्यादा पैमाने पर उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की । क्योंकि दूसरे जिलों से भी खरीददार यहां तक पहुंचने लगे हैं।