झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने बुधवार को रांची में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सीडब्ल्यूसी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रभारी के. राजू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की प्रगति और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की।
तनवीर आलम ने बताया कि झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता और जोश के साथ जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए चल रहा जनआंदोलन बन चुका है। बैठक के दौरान पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के संगठनात्मक ढांचे, बूथ स्तरीय सुदृढ़ीकरण और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ।
श्री के. राजू ने झारखंड कांग्रेस के जमीनी कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक सक्रिय, जनसंपर्क केंद्रित और परिणाममुखी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। तनवीर आलम ने कहा की कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज है। ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान जनतंत्र की रक्षा का प्रतीक बन चुका है और यह आंदोलन जनता के विश्वास को लौटाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
