राजकुमार भगत
बुधवार को नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय से लेकर अंबेडकर चौक तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।रैली में सदर के अंचलाधिकारी सह -शहरी निर्वाचन पदाधिकारी भागीरथ महतो,डीएसपी अजय आर्य ,प्रशासक नगर परिषद राजकमल मिश्रा , सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे ,सिटी मिशन मैनेजर मनीष मिश्रा, कार्यालय के बड़ा बाबू देवाशीष देव बर्मन ,अभियंता आदित्य, राजू , सुबोध एवं अन्य सभी कर्मियों की अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रही ।
रैली का समापन अंबेडकर चौक पर चुनाव का पर्व देश का गर्व लिखकर और कैंडल जलाकर किया गया ।रैली में पाकुड़ के मतदाताओं से दिनांक 1 जून को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का अपील किया गया l लोगों से अधिक से अधिक संख्या में निकलकर अपने मतों का प्रयोग करने का अपील किया गया ।
