Search

January 24, 2026 4:48 am

वार्ड नंबर 28: विकास की रफ्तार, अबकी बार फिर निशा सरकार

पत्रकार – सौरभ मित्तल

​हसबुन निशा जी ने अपने कार्यकाल में जन-सेवा का जो वादा किया था, उसे जमीन पर उतार कर दिखाया है। अब बारी है वार्ड को पानी की समस्या से मुक्त करने की।
​पिछले कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां:
​मजबूत बुनियादी ढांचा: वार्ड की हर छोटी-बड़ी गली में PCC रोड और पेवर ब्लॉक का निर्माण कराया, जिससे कीचड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों से मुक्ति मिली।
​जल निकासी (Nali Nirman): जलजमाव को रोकने के लिए पूरे वार्ड में पक्की नालियों का जाल बिछाया गया।

​सरकारी योजनाओं का लाभ: हर पात्र व्यक्ति तक प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा/विधवा पेंशन और राशन कार्ड जैसी सरकारी सुविधाओं को बिना किसी भेदभाव के पहुँचाया।
​रोशनी और सुरक्षा: वार्ड के हर अंधेरे कोने और मुख्य चौराहों पर LED स्ट्रीट लाइटें लगवाईं।

जीत के बाद हमारा अगला मुख्य संकल्प: “हर घर जल”
​निशा जी जानती हैं कि अभी भी वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत है। जीत के तुरंत बाद इन कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी:
​नई पाइपलाइन: वार्ड के छूटे हुए मोहल्लों में नई सरकारी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
​नए बोरिंग: पानी के कम दबाव वाले क्षेत्रों में हाई-पावर मोटर और नए बोरिंग कराए जाएंगे।
​जल मीनार: जगह-जगह मिनी जल मीनारें (Water Tanks) बनवाई जाएंगी ताकि 24 घंटे पानी की सप्लाई मिल सके।
​हमारा नारा:
​”गली-नाली बनवाई है, अब पानी की बारी है। वार्ड 28 के विकास की, हमारी पूरी तैयारी है!”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर