Search

January 14, 2026 1:35 am

बाल विवाह पर चेताया, माहवारी स्वच्छता पर खुलकर बात, गुरुकुल की छात्राओं को दी गई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी।

हिरणपुर। प्रखंड के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल, हिरणपुर में मंगलवार को छात्राओं के लिए बाल विवाह रोकथाम और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकार, स्वास्थ्य और सरकारी सहायता योजनाओं की सही जानकारी देना था।
पीसीआई संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद अनीश अंसारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1098 और 181 टोल फ्री नंबर पर 24 घंटे सहायता प्राप्त की जा सकती है और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। इसके साथ ही अनाथ एवं एकल माता के बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना और किशोरियों के लिए स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की गईं। कार्यक्रम में तीन स्कॉलरशिप की पात्र छात्राएं और एक एकल माता के दो बच्चों की स्पॉन्सरशिप से जुड़ा मामला भी सामने आया। छात्राओं से कहा गया कि वे यह जानकारी अपने परिवार और समाज तक भी पहुंचाएं। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पाकुड़ के जिला समन्वयक इमरान आलम ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो” अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों में माहवारी को लेकर फैले अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करना है।
उन्होंने सुरक्षित नैपकिन उपयोग, इस्तेमाल किए गए पैड के निपटान के लिए भस्मक (इंसिनरेटर) के प्रयोग की जानकारी दी। साथ ही कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक प्रबंधन जैसे स्वच्छता से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।
गुरुकुल के प्रधान अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, प्रशिक्षण और बेहतर दिनचर्या से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे नागरिक बनने का अवसर बार-बार नहीं मिलता, इसलिए गुरुकुल में मिलने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं। इसके बाद छात्राओं को गुरुकुल की विभिन्न सुविधाओं और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया गया।
इस मौके पर ब्लॉक मोबिलाइजेशन एग्जीक्यूटिव मो. सनीफ अंसारी, प्रशिक्षक अनुज कुमार, उज्ज्वल कुमार और वार्डन पुतुल सोरेन समेत अन्य उपस्थित रहे।

img 20260113 wa00113692431033318400551
img 20260113 wa00128665791253753821860

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर