राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते दो दिनों से हुई बारिश के कारण हिरणपुर सब्जी हटिया परिसर में जलजमाव हो गया है। जबकि पानी निकासी को लेकर लाखो राशि व्यय कर पक्की नाला का मरम्मती कार्य भी किया गया है। सरकारी मवेशी हाट से बहने वाले पानी की निकासी को लेकर वर्षो पूर्व बाजार के एक नम्बर गली होते हुए विभागीय रूप से पक्की नाली का निर्माण किया गया था। जो काफी जर्जर रहने के कारण सम्बन्धित विभाग द्वारा करीब 13 लाख की लागत से इसका मरम्मती कार्य इस वर्ष कराया गया था। जिससे कि मवेशी हाट सहित बाजार का पानी का बहाव नाला से हो सके। पर बारिश के कारण सब्जी हटिया परिसर में शुक्रवार सुबह काफी मात्रा में पानी जमाव हो गया। जिसकारण लोग हटिया परिसर में जा नही सका। उधर बारिश के कारण बाजार के मुख्य सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गया। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में उपायुक्त के पहल पर मुख्य सड़क के एक ओर पक्की नाली का निर्माण कार्य द्रुत गति से की जा रही है। जिससे सड़क Wrna पानी बह नही पायेगा। पर प्रशासन को बाजार के जर्जर मुख्य सड़क की निर्माण कार्य कराना आवश्यक है। हल्की बारिश के कारण सड़क की स्थिति नारकीय बन गई है।