राजकुमार भगत
पाकुड़। शनिवार को हेल्थ हुल महोत्सव के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया है ताकि दुर्घटना एवं नशा मुक्ति पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि 1लाख 70 हजार प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में मौतें हो रही है। जो टाला जा सकता था । यह अपने हाथ में है कि हम सीट बेल्ट लगाए , हेलमेट लगाए, ट्रैफिक नियमों की पालन करें ,अधिक स्पीड में गाड़ी ना चलाएं, खासकर नशा पान करके बिल्कुल नहीं, तो हम कुछ हद तक इस पर काबू पा सकते हैं । कमोबेश यही स्थिति नशापान करने वालों कि है। वे यदि चाहे तो अपने को इस बर्बादी के रास्ते से रोक सकते हैं । इस पैसे को किसी अच्छे कार्य में लगाकर घर परिवार की पालन पोषण कर सकते हैं ।नशा पान करना खुद को विनाश की ओर ले जाना है। शरीर पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है ।पुलिस इसके विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है। इसके अलावा दुर्घटनाओं के रोकने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह दोनों मामलों में सुरक्षा अपने हाथों में है। हमें इससे बचना चाहिए। यदि दुर्घटना में एक भी जान जाती है तो उस परिवार पर क्या गुजरती है उन परिवार वालों से पूछिए । इसलिए हमें अपने आप को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए एवं इसके अलावा नशा पान से दूर रहकर हम विनाश के रास्ते से बच सकते हैं।