Search

March 14, 2025 9:50 pm

खटमलों से क्यों ‘युद्ध’ लड़ रहा है दक्षिण कोरिया, पेरिस, हॉन्गकॉन्ग तक परेशान

[ad_1]

हाइलाइट्स

दक्षिण कोरिया में खटमलों को प्रकोप खरनाक रूप से बढ़ गया है.
इससे पहले फ्रांस और ब्रिटेन भी इस तरह के खतरे का सामना कर चुके हैं.
अभी हॉन्गकॉन्ग में भी इसके खतरे को लेकर चिंताएं जताई जाने लगी हैं.

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 महामारी के बाद से इन दिनों एक नया संकट छाया हुआ है जिसने कोरियाई प्रशासन की नींद उड़ा दी है. यह देश इन दिनों खटमलों के आतंक से परेशान है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी समस्या के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इससे पहले फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश पहले ही इस तरह की समस्या से दो चार हो चुके हैं, जहां लोगों को अपने अपने सामान संक्रमण मुक्त कराने पड़े हैं. इसका सबसे अधिक प्रभाव पर्यटन पर पड़ रहा है जिसने कोविड महामारी के बाद से फिर सुधार देखना शुरू किया ही था.

फैलते जा रहे हैं खटमल
यहां हालत यह है कि स्थानीय लोग सार्वजनिक यातायात और सिनेमाघरों तक में जाने से बच रहे हैं जिससे वे खून चूसने वाले खटमल के प्रकोप से बच सकें. चिंता इस बात की है कि ये कीड़े यात्रियों के जरिए दूसरी जगहों पर भी पहुंच रहे हैं. जिससे अधिकारियों को बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के बीच खटमल के प्रसार को रोकने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

व्यापक स्तर पर अभियान
खटमलों के संक्रमण और हमले से लड़ने के लिए दक्षिण कोरिया सरकार ने चार सप्ताह का व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इसमें बाथ हाउस, डर्मोटरी, जैसी सार्वजनिक सेवाओं में पेस्ट कंट्रोल और निरीक्षण आदि व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. जहां कभी भी पता चल रहा है कि संक्रमण है, ऐसी जगहों पर तुरंत ही विसंक्रमण कि प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

सरकारी पार्टी की सावधानी
दक्षिण कोरिया की पीपुल पॉवर पार्टी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि खटमल कहां कहां मिल रहे हैं क्योंकि इससे लोगों में घबराहट बढ़ सकती है. इस बारे में अभी पार्टी में विचार विमर्श चल रहा है और कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचा जा रहा है और संभावित नुकसान आदि का भी ध्यान रखा जा रहा है.

Bedbugs in South Korea, bedbug problem in South Korea, World, South Korea, Health, France, Britain, Hong Kong, research, bedbugs, bedbug infections,

दक्षिण कोरिया में खटमलों के डर से लोगों ने सार्वजनिक यातायात का उपयोग बंद कर दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

भविष्य में बढ़ सकता है संक्रमण
एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि भविष्या में खटमलों से संबंधित हादसे या समस्याओं के बढ़ने की ज्यादा संभावना है. उसने बताया कि इस तरह की धारणा बन रही है कि खटमल लोग इसके बारे में बताने से संकोच कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे खराब हाइजीन का संकेत समझा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या है युद्धविराम और मानवीय विराम में अंतर, इजरायल के लिए कितने अलग हैं ये

फ्रांस और ब्रिटेन?
समस्या यह है कि खटमल पर्यटन के जरिए दूसरे देशों तक में पहुंच सकते हैं. वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस एक महीने पहले इ समस्या से दो चार हुई थी. जिसके कारण वहां के फैशन जगत से लेकर राजनीति तक पर देखने को मिला था. इसके साथ ही ब्रिटेन में भी कुछ हद तक खटमलों ने लोगों को खासा परेशान किया था. और इसी वजह से हॉन्गकॉन्ग में लोगों में चिंता जताई जाने लगी है.

Bedbugs in South Korea, bedbug problem in South Korea, World, South Korea, Health, France, Britain, Hong Kong, research, bedbugs, bedbug infections,

हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट में भी दक्षिण कोरिया के हालत देखते हुए चौकसी बरती जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

हॉन्गकॉन्ग में अलर्ट
दक्षिण कोरिया के हालात को देखते हुए हाल ही में हॉन्गकॉन्ग ने भी अपने एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी है. आशंका जताई जा रही थी कि दक्षिण कोरिया से पर्यटकों को जरिए खटमल हॉन्ग कॉन्ग में घुस सकते हैं और संक्रमण फैला सकते हैं. जबकि हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने पूरी ऐतिहात बरतने का फैसला कर लोगों को परेशान ना होने को कहा है.

यह भी पढ़ें: इजरायल हमास युद्ध में क्यों अहम होती जा रही है कतर की भूमिका?

खटमलों के साथ समस्या यह है कि वे फर्नीचर खास तौर पर अल्मारी आदि में तो रहते हैं, लेकिन वे कपड़ों बैग आदि के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक भी पहुंच सकते हैं. यही वजह से इनके संक्रमण का सबसे अधिक असर पर्यटन पर हो रहा है. वहीं फ्रांस में इस बात की चिंता जताई जा रही है कि कहीं अगले साल जुलाई अगस्त में होने वाले ऑलंपिक पर इन कीड़ों का आतंक ना छा जाए.

Tags: Britain, France, Health, Hong kong, Research, South korea, World

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर