Search

November 22, 2025 12:09 am

बोकारो जिला के जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत तिलैया मे जंगली हाथियों ने ली दो ग्रामीणों की जान

बोकारो। गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट वन रेंज अंतर्गत जागेश्वर थाना क्षेत्र में तिलैया ग्राम के निकट रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार की देर शाम करीब 8:30 बजे जंगली हाथियों ने रास्ते से गुजर रहे तो ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया और घेर कर मार डाला।

img 20251111 wa00338208863322016483724

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा करीब 15 की संख्या में जंगली हाथियों की मौजूदगी की बात बताई गई है। हाथियों के हमले में मारे जाने वाले में रविंद्र महतो उम्र 36 वर्ष, पिता- चूनक महतो, एवं प्रकाश कुमार महतो, पिता- बालेश्वर महतो, उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।

img 20251111 wa00342067235468760124126

दोनों ग्राम- तिलैया, जिला बोकारो के रहने वाले थे। सूचना पाकर महुआटांड़/जागेश्वर थाना एवं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया और थाना ले आई।सूचना पाकर सुबह से ही जागेश्वर थाना में जुटने लगी।

आगे विरोध में मुआवजा एवं नौकरी की मांग करने लगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटना की सूचना पाकर जागेश्वर थाना पहुंची वही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का संज्ञान लिया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वन विभाग एवं जिला प्रशासन से उचित मुआवजा हेतु मंत्री श्री चौधरी ने बात की और पीड़ित परिवार को राहत का आश्वासन दिया। लंबे वार्ता के बाद दोपहर के करीब पीड़ित परिवार को तत्काल वन विभाग के निर्माण अनुसार 25000 की नगद सहायता दी गई एवं आगे 10 दिनों में 375000 की सहायता कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिलने की बात कही गई। मृतक की पत्नी को क्षेत्र अंतर्गत किसी नर्सरी में नौकरी का आश्वासन भी वन विभाग द्वारा दिया गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से रेंजर विनय कुमार, अजीत कुमार मुरमू, नेहरू कुमार प्रजापति, जागेश्वर थाना से थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, सरहु उराव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर