ईद से पहले किया वादा, अब बना मिसाल।
बजरंग पंडित
पाकुड़ | इलामी पंचायत के पूरब पाड़ा में बन रही नई मस्जिद के निर्माण में समाजसेवी अजहर इस्लाम की पहल अब रंग ला रही है। ईद से दो दिन पहले किए गए वादे के मुताबिक उन्होंने मस्जिद निर्माण में सहयोग देने की बात कही थी, जिसे आज मस्जिद की छत की ढलाई पूरी कर उन्होंने निभा दिया। अजहर इस्लाम ने कहा कि यह महज एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि उनके लिए एक फर्ज़ की अदायगी थी। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा उनके लिए जिम्मेदारी होता है और वह हर हाल में उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह काम उनकी दुआओं और सहयोग के बिना संभव नहीं था।
स्थानीय लोगों ने भी अजहर इस्लाम के इस कार्य को सराहा और कहा कि उनकी ईमानदारी और समाज के प्रति सेवा भावना प्रेरणादायक है। लोगों ने उम्मीद जताई कि यह मस्जिद आने वाले समय में इबादत, अमन और भाईचारे का प्रतीक बनेगी।
