Search

August 1, 2025 5:13 pm

चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार,भेजा जेल

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा रोड, कालीतल्ला निवासी जयंत चक्रवर्ती उर्फ बरून, पिता स्वर्गीय सुब्रत चक्रवर्ती के घर में घुसकर चोरी करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि यह मामला नगर थाना कांड संख्या 209/25, दिनांक 30.07.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 305(a) BNS के तहत दर्ज किया गया था। मामले में 59 वर्षीय महिला रशीदा बीबी, पति समशेर शेख़, निवासी नलहट्टी, थाना नलहटी, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल को आरोपित पाया गया।जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उक्त महिला अभियुक्त को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय, पाकुड़ में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है। अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand