राजकुमार भगत
हिरणपुर । अजीजुल ईस्लाम व हाजी समद अली को क्रमशः जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हिरणपुर एवं पाकुड़ के कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है। इस खुशी में झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, झामुमो नेता विकाश साहा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर आवास पहुँचकर पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएँ दी । कार्यकर्ताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली को भी उनके आवास में बुके देकर शुभकामनाए दी एवं आभार प्रकट किया।