Search

September 13, 2025 3:48 pm

दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण बांटे गए, उपासना मरांडी ने कहा- सरकार शिक्षा के हर दरवाज़े को सबके लिए खोल रही है।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया (पाकुड़)। समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में तीन से 18 वर्ष तक के दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झामुमो केंद्रीय कमेटी की सदस्य उपासना मरांडी (पिंकी), बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीईईओ सुमिता मरांडी और डॉ मंजर आलम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 51 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, ब्रेल किट, एमएसआईईडी किट, एडीएल किट समेत अन्य सहायक उपकरण सौंपे गए।

इस अवसर पर उपासना मरांडी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सरकार का यह कदम प्रशंसनीय है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे बिना किसी रुकावट के विद्यालय आएं, पढ़ें, आगे बढ़ें और समाज के लिए उपयोगी बनें।शिविर के दौरान एलिम्को टीम के डॉक्टरों द्वारा दर्जनों बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही, नए दिव्यांग बच्चों को भी सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स शिक्षक कवि कुमार, राजकुमार, सीएचसी के बीपीएम प्रभात दास, एलिम्को टीम, क्षेत्र के शिक्षक, दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

img 20250726 wa00308731133935837706949
img 20250726 wa00298206598253350423234

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर