Search

October 1, 2025 1:22 am

छठे दिन मां स्कंदमाता की आराधना, रविवार को मां कात्यायनी की होगी पूजा।

राजकुमार भगत

पाकुड़। शारदीय नवरात्रि के छठे दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि मां स्कंदमाता की कृपा से भक्तों को ज्ञान, शांति, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है तथा सभी दुखों से मुक्ति मिलती है। आज नवरात्रि के सातवें दिन षष्ठी तिथि पर मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा का विधान है। सिंह पर विराजमान, चार भुजाओं वाली मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत दिव्य और तेजस्वी माना जाता है। उनके हाथों में मुद्रा, अभय, तलवार और कमल का फूल शोभित होता है। धार्मिक मान्यता है कि मां कात्यायनी के दर्शन और विधि-विधान से पूजन करने पर रोग, शोक और भय का नाश होता है तथा सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। देवी को पीला रंग प्रिय है, इसलिए उनकी पूजा में फल, फूल, चंदन, धूप, दीप, रोली, मिष्ठान आदि अर्पित किए जाते हैं। भक्तों का विश्वास है कि मां कात्यायनी सच्चे मन से पूजा करने वालों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर