Search

July 26, 2025 5:47 pm

अघोषित बिजली कटौती को लें युवा नेता अफिफ अमसल ने सौंपा ज्ञापन

जनता को गुमराह न करें विद्युत अधिकारी – अफिफ

पाकुड़: पाकुड़ जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से नाराज जनता की समस्याओं को लेकर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकिल अख्तर के निर्देश पर उनके पुत्र अफिफ अमसल ने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बिजली आपूर्ति प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता से मिलकर इस गंभीर समस्या को तत्काल संज्ञान में लेने की मांग की।ज्ञापन में अफिफ अमसल ने स्पष्ट किया कि जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और घरेलू कार्यों पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली वितरण प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ियां, उपकरणों की जर्जर स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही के कारण स्थिति लगातार बिगड़ रही है।अफिफ अमसल ने विभाग से यह भी मांग की कि अघोषित कटौती के कारणों को जनता के समक्ष पारदर्शी रूप से रखा जाए और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को स्थायी समाधान के साथ बेहतर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ और जनता को संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई, तो आक्रोशित जनता सड़कों पर उतरने को विवश होगी।पूर्व विधायक अकिल अख्तर की पहल पर दिए गए इस ज्ञापन में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की गई है, ताकि जनता को राहत मिल सके और स्थिति सामान्य हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर