इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नरायणगढ़ गांव मे शुक्रवार को मरियम चर्च (बाड़ी टोला )में आयोजित दो दिवसीय चंगाई मसीह धर्मसभा का आयोजन किया गया । इस दो दिवसीय चंगाई मसीह धर्मसभा में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो की युवा और लोकप्रिय नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी शामिल हुई।वही इस चंगाई मसीह धर्मसभा में उपासना मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षित बनाना है।हर क्षेत्र में आगे आना है और समाज मे अपनी पहचान बनाते हुए विकास की ओर बढ़ाना है साथ ही समाज मे आपसी भाईचारा कायम करना है।