Search

November 21, 2025 8:30 pm

युवक–युवतियों को मिला रोजगार का अवसर, डीएसओ ने सौंपे नियुक्ति पत्र।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मोहनपुर स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को जिला कौशल विकास पदाधिकारी गिरीश चन्द्र प्रसाद ने 56 प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। सारथी योजना के तहत निष्ठा मेगा स्किल व विजिनरी स्किल सेंटर पाकुड़ के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया है। इसमे प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराई गई। जिसमें 28 युवक युवतियों को ब्लू जर्सी कम्पनी त्रिपुर के लिए नियुक्ति पत्र दी गई। वही 2050 हेल्थ केयर कोलकाता के लिए 28 युवक युवतियों को चयन कर नियुक्ति पत्र दी गई। नियुक्ति पत्र पाने पर सभी को काफी उल्लासित देखा गया। डीएसओ ने कहा कि क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवक युवतियों को सरकार के द्वारा निशुल्क कौशल विकास की प्रशिक्षण दी जा रही है। जिसे रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। जिससे युवाओ को आर्थिक उपार्जन की एक महत्वपूर्ण श्रोत बन रही है। सुदूर क्षेत्र के युवा इसमे जुड़कर लाभ ले रहे है। जिससे कि स्वालम्बन बन सके। इस अवसर पर केंद्र के नवल किशोर ठाकुर , वसीम अख्तर , जयकारा हाजरा , कामदेव हाजरा , पिंटू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर