Search

November 28, 2025 7:32 pm

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर, कई पंचायतों में उमड़ी भीड़, मौके पर ही निपटे दर्जनों मामले।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगढिया, पलसा, मानिकपुर, अर्जुनदाहा एवं बाँकुड़ा पंचायत में शुक्रवार को सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को पाकुड़ एसी जेम्स सुरीन, महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. वही बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था, और स्टॉल के माध्यम से आम लोगों का समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया गया. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट कराया गया, जबकि बाकी बचे आवेदन को प्रखंड स्तर पर प्रक्रिया के तहत समाधान किया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, एमओ फकरे आजम, सीडीपीओ नीलू रानी, एई उत्तम वैध, नीरज कुमार, देवाशीष दास सहित अन्य मौजूद थे

img 20251128 wa00128154802774009659548
img 20251128 wa00156417001717671930686

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर