Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 12:00 pm

Search
Close this search box.

पाकुड़ स्टेशन पर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार।

बजरंग पंडित

पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आरपीएफ ने अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया। इसी कड़ी में 20 नवंबर 2024 को देर रात पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 13023 (हावड़ा-गया एक्सप्रेस) में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान जीएस कोच नंबर ER-122495 के गेट पर एक संदिग्ध युवक, नमन राज (22 वर्ष), निवासी नया गांव ठाकुरबाड़ी रोड, थाना-जमालपुर, जिला-मुंगेर (बिहार), को पकड़ा गया। युवक के पास से एक पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ, जिसमें 16.65 लीटर विदेशी शराब पाई गई। इसमें 01 बॉटल हायवर्ड्स 5000 बीयर (500 मि.ली.), 06 बॉटल रॉयल स्टैग व्हिस्की (750 मि.ली.), 03 बॉटल मैकडॉवेल रम (750 मि.ली.), 04 बॉटल मैकडॉवेल रम (375 मि.ली.) और 56 टेट्रा पैक ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (180 मि.ली.) शामिल थे। बरामद शराब की कुल कीमत ₹16,650 आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन शराब की बोतलों को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। आरोपी के पास न तो शराब ले जाने का वैध परमिट था और न ही ट्रेन में सफर के लिए टिकट। आरपीएफ ने जब्त शराब और आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, पाकुड़ को सौंप दिया। इस कार्रवाई में आरपीएफ की हावड़ा, बर्धमान और पाकुड़ पोस्ट की संयुक्त टीम शामिल थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर