प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के डुमरहीड़ गांव के समीप पहाड़ी ढलान पर गुरुवार देर रात हुए एक मोटरसाइकिल हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पातरापाड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय पिंटू साहा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंटू साहा गुरुवार रात पहाड़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर लकड़ी का चौखट लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान डुमरहीड़ गांव के समीप पहाड़ी ढलान पर उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे पाकुड़ सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। परिजनों ने इसे महज दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं, इस मामले में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अब तक थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





