Search

January 23, 2026 7:03 pm

तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल।

अवैध वसूली की आंधी में कुचला गया युवक, कुसमाडंगा में ट्रेलर तांडव से भड़का जनआक्रोश

प्रशासन की चुप्पी समझ के परे।

पाकुड़ | पाकुड़ सदर प्रखंड के कुसमाडंगा गांव में अवैध वसूली का खेल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। खाली हाईवा और ट्रेलर से जबरन वसूली की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने का नतीजा शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे के रूप में दिखा। जानकारी के मुताबिक, कुसमाडंगा रेलवे फाटक के पास ट्रेलर (WB 65 E 4317) ने सुजल घोष को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेलर को मौके पर ही अपने कब्जे में ले लिया। उनका आरोप है कि क्षेत्र में हाईवा–ट्रेलर माफिया खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं और प्रशासन की चुप्पी ने उन्हें बेखौफ बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी लापरवाही के कारण आज एक निर्दोष युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई और इलाके में नियमित जांच की मांग की है। लोगों का साफ कहना है कि अब उन्हें सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए—ताकि भविष्य में किसी और को इसकी कीमत न चुकानी पड़े।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर