राजकुमार भगत
पाकुड़। शहर के सदर अस्पताल में इलाजरत रशीदा खातून जो गर्भवती मरीज के शरीर में ” ए “पॉजिटिव खून की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही थी । जिससे मरीज के परिजन बहुत परेशान दिखे। फिर मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह के से मदद की गुहार लगाई। परिजनों के परेशानी को देखते हुए अंजना निवासी यूसुफ ने मदद के लिए आगे आया और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। खून मिलने के बाद मरीज के परिजन ने रक्तदाता और समूह का आभार व्यक्त किया।मौके पर सोईबुर शेख ,और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन और पीयूष जी मौजूद रहे।