बोकारो। गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत पिंडरा ग्राम के कैरा झरना के नजदीक शेड निर्माण के कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सह अध्यक्ष बोकारो, सुनीता देवी के द्वारा शुक्रवार को हुआ।

शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कैरा झरना के निकट प्राचीन लुगु बाबा धाम मे विधिवत पूजा अर्चना की।

जिला परिषद सह अध्यक्ष सुनीता देवी ने शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत बताया कि मैने अपने चुनावी वादों के दौरान यहां एक शेड निर्माण का वादा यहां के श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों से किया था जो कि आज पूरा हुआ है। इस शेड निर्माण से स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को विशेष लाभ पहुंचेगा। वहीं मौके पर मौजूद पाहन हीरालाल मांझी ने इस अति अनिवार्य सामाजिक कार्य पर अपना हर्ष व्यक्त करते हुए इसे श्रद्धालुओं एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया।


मौके पर समाजसेवी चितरंजन साव ने बताया कि पिंडरा से टूटीझरना का यह मार्ग वर्षों से एक सेड निर्माण की प्रतीक्षा में था क्योंकि यह मार्ग घने जंगलों से होकर गुजरता है बीच में कुछ पल ठहराव के लिए के लिए एक शेड की अति आवश्यकता महसूस हो रही थी। लुगु बाबा धाम के निकट बहता यह कैरा झरना के समीप तैयार हो रहा यह शेड अब लोगों को विशेष ठहराव का मौका देगा। पास में बोकारो नदी का कल-कल करते हुए बहते इस नदी के मनोरम दृश्य का लुफ्त अब राहगीर एवं पर्यटक यहां से उठा पाएंगे।
तुलबुल पंचायत की मुखिया ममता देवी ने बताया कि बारिश के दिनों में इस मार्ग से गुजरने पर बारिश से सुरक्षा के कोई ठराव नहीं था लेकिन अब यह शेड राहगीरों को रक्षा प्रदान करेगा। मौके पर नरेश साव, सेवती देवी, हरिनारायण प्रजापति, अनिल चौधरी, उमेश कुमार मांझी,फैज, बोधि मांझी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।












