एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के अभूआ गांव के प्रमाणिक टोला में लगे जर्जर तार व ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले तीन माह से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन अभी तक जर्जर तार व ट्रांसफॉर्मर सही नहीं कराया गया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत कर गांव में लगे जर्जर तार व 16 केवी ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है. अभूआ गांव के प्रमाणिक टोला के खेत के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले तीन माह से खराब है. जिस कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है वही मोती बास्की, जब्बार अंसारी, मिकाइल बेसरा, अभिषेक हेंब्रम, मियांजन मियां, फिलिप सोरेन, सकराम हेंब्रम, प्रेम किस्कू, दिलीप सोरेन, सुभाष्टेंन सोरेन, गायना किस्कू, सरफुद्दीन अंसारी , सलीम अंसारी, आसीन अंसारी, मनाप अंसारी, समरुद्दिन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर और जर्जर तार खराब होने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जबकि बरसात के मौसम में जहरीले सांप व जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है. बताया कि पिछले तीन चार दिनों से गांव के पास तेंदुआ दिखाई दी है जिससे हम ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. और गांव में बिजली गुल है. साथ ही तीन माह से बिजली न होने के कारण लोगों के मोबाइल तक नहीं चार्ज हो रहा हो पा रहा हैं. उन्हें चार्ज करने के लिए दूसरे टोला में जाकर अपने मोबाइल चार्ज करने पर रहे हैं. ट्रांसफार्मर और जर्जर तार को सही करने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. साथ ही स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को भी सूचना दी गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व बिजली विभाग से गांव के जर्जर तार व ट्रांसफॉर्मर को जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।