मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया बाजार स्थित हाट चल्ला में गुरुवार की देर रात करीब एक बजे आग लगने से छः व्यपारियो का हजारों रुपए की हाट चल्ला (झोपड़ी) जल कर नष्ट हो गया। गश्ती के दौरान आग जलते देख रात्रि बाजार प्रहरी ने हो हल्ला मचाकर आस पास के लोगो को उठाया और लोगो ने पानी छिड़क कर आग को काबू कर बुझाया और आग को फैलने से रोका । इस तरह रात्रि प्रहरी ने सूझबूझ से हाट चल्ला के इर्द गिर्द अन्य दर्जनों घरों एवं दुकानों को जलने से बचा लिया फूस और टीना से निर्मित हाट चल्ला जल कर बर्बाद हो गया । आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नही है । विदित हो कि यहां प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को साप्ताहिक हाट लगती है जिसमें छोटे छोटे व्यापारी कपड़े एवं अन्य दुकानें लगाकर जीवकोपार्जन करते हैं।

