अविनाश मंडल
पाकुड़/आमडा़पाड़ा मे आज जनता दल यू• की बैठक आमडा़पाड़ा प्रखंड के अंतर्गत बॉर्डर कोला पंचायत में जदयू के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की अहम बैठक जिला अध्यक्ष गौतम मंडल के नेतृत्व में हुई, एवं आज के इस बैठक में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौतम मंडल का आदिवासी रीति-रिवाजों से जोरदार स्वागत किया गया। आज के इस बैठक में सबसे पहले संगठन विस्तार पर चर्चा की गई, पार्टी की संगठन विधानसभा में कैसे मजबूत की जायेगी जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने संगठन विस्तार करने हेतु अपना विचार रखा। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या जैसे कि जनवितरण दुकानदारों के द्वारा कार्ड धारियों को राशन कम देना, मनरेगा योजना के तहत जल कुंड,सिंचाई कूप निर्माण में अनियमिता, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या इन सभी बातों से अवगत हुए, और जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया की उपायुक्त से मिलकर इन सारी बातों को रखेंगे अन्यथा काम नहीं होने पर जनता दल यू• ग्रामीणों की समस्याओं के लिए नव वर्ष में गांव से लेकर ब्लॉक तक आंदोलन करने को रूपरेखा तैयार करेंगे जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने यह भी कहा की पार्टी समाज हित में काम करती आई है, और आगे भी काम करती रहेगी। गौतम मंडल ने यह भी कहा की खीरू महतो सह राज्यसभा सांसद के आदेशअनुसार हर प्रखंड में अपनी पार्टी को मजबूत स्तर पर खड़ा करना है, एवं जदयू का परचम झारखंड में भी लहराना है। जिसको लेकर पार्टी कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है।मौके पर लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मारकुश सोरेन,आमडा़पाड़ा प्रखंड अध्यक्ष विनोद ठाकुर, प्रखंड सचिव शिवजी प्रसाद,जिला सचिव अब्दुल आलम, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन भगत एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।