Search

July 1, 2025 9:02 pm

जनता के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन का फूंका गया पुतला,रबिका के हत्यारे को फांसी दिए जाने का लगाया नारा।

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के धनुष पूजा गांव के चौक में ग्रामीणों के द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका गया, और रबिका पहाड़ीन के हत्यारा दिलदार अंसारी को फांसी देने की लगाया नारा, जानकारी के अनुसार इस से पहले भी कई बार ऐसा घटना घट चुका है लेकिन यह आशंका जताई जा रही है की हत्यारे का किसी पॉलिटिकल नेता के साथ संपर्क है,जिसके कारण हत्यारे को जल्दी सजा नहीं दी जा रहीं है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयसेन बेसरा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मदन बाबू पहाड़िया, जिला महा मंत्री शिशु भूईमली, दिनेश पहाड़िया, मधु पहाड़िया, साबूज पहाड़िया, राजेंद्र मरांडी, जयदेव मण्डल, कालू मण्डल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर