अमर भगत
अमड़ापाड़ा प्रकृति विहार पार्क परिसर में सोमवार को डीबीएल कोल कंपनी के ट्रांसपोर्टरों की बैठक हुई. बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने डीबीएल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कंपनी 72 घंटो में समस्या का समाधान नही करेगी तो ट्रांसपोर्टर कंपनी के खनन एवं परिचालन को बंद करेगी ,इसके साथ ही चर्चा हुई कि डीबीएल कोल कंपनी के द्वारा ट्रांसपोर्टरों को वर्क ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है, डीजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है, लगातार कोयला परिवहन पथ पर लोगों के द्वारा डम्परों से कोयले की चोरी हो रही है जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. वहीं बैठक में मौजूद ट्रांसपोर्टरों ने एक स्वर में कहा कि यदि डीबीएल प्रबंधन उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो सभी ट्रांसपोर्टर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में बिकास भगत ,राहुल भगत प्रवीण भगत, सुनील मंडल, मो. राजा, , उमेश भगत, संजय भगत, रवि कुमार, शंकर भगत, सहित अन्य मौजूद थे