Search

July 1, 2025 9:09 pm

दिशा स्कीम के तहत विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

बजरंग पंडित

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में पाकुड़ प्रखण्ड के ग्राम पृथ्वी नगर पंचायत भवन में आज दिशा स्कीम के तहत विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिशा स्कीम को न्याय तक समग्र पहुंच के लिए अभिनव समाधान तैयार करना है यह टेली लो प्रो बोनो (न्याय बंधु) विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता का गुणवत्ता और मात्रत्मक इकाई को बढ़ावा देना है उक्त कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुर श्रीमती शिल्पा मुर्मू द्वारा की गई । अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री निर्मल भारती ने दिशा स्कीम के तहत लोग कैसे कानूनी लाभ ले सके विस्तृत जानकारी दी । डालसा के सचिव शिल्पा मुर्मू ने डालसा से मिलने वाली दिशा स्कीम के तहत कैसे कानूनी या सरकारी योजनाओ का लाभ से वंचित न हो इसके लिए लोगो को शिक्षित होना बहुत जरूरी है जैसेअहम जानकारी बारी बारी से दी गईं।मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी श्री कमल प्रकाश पैनल अधिवक्ता मोहम्मद निजामुद्दीन से श्री समीर कुमार मिश्रा, नादिर हुसैन बीपीआरओ ओम प्रकाश सिंह मुखिया अलीशा परवीन वार्ड सदस्य पंचायत सचिव पीएलवी उत्पल मंडल, पिंकी मंडल चन्द्रशेखर घोष, खुदू राजवंशी, अजरूल शेख, नीरज कुमार राउत, समेत एसजी ग्रुप के सभी महिलाएं एवम् ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर