पाकुड़, सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप द्वारा मंगलवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक नंबर एवं दो नंबर प्लेटफार्म समेत पूरे रेलवे परिसर में यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेमरम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता परितोष रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत) राजू कुमार, वरिष्ठ दूरभाष अभियंता संजय कुमार ओझा, मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, बुकिंग सुपरवाइजर सिकंदर कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिजीत साधुकोन तथा वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (संकेत) रणधीर कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म नंबर एक पर एक्सीलेटर, अतिरिक्त शौचालय, वाटर कूलर और स्वचालित लिफ्ट जैसी यात्री सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा की गई। साथ ही स्टेशन पर लगे सूचना बोर्ड, यात्री भाड़ा सूची, विद्युत व्यवस्था, गाड़ियों की सूचना देने वाले बोर्ड और स्टेशन भवन पर लगे टावर क्लॉक की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप ने तय किया कि स्थानीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान संभव है, उन्हें अगले महीने होने वाली बैठक से पहले पूरा करने की रूपरेखा बनाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में सुधार के प्रति गहरी जागरूकता दिखाई। ज्ञात हो कि सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप का यह निरीक्षण हर महीने होता है। उम्मीद जताई जा रही है कि नियमित समीक्षा से स्टेशन की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
