Search

October 27, 2025 1:00 pm

पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के दो बुलेट बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार।




अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त, गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से भी है आपराधिक इतिहास




बरहरवा:-पीछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना से बड़हरवा थाना क्षेत्र एवं रांगा थाना क्षेत्र के लोग पिछले कुछ दिनों से दहशत में थे लगातार मोटरसाइकिल की छोरियां पुलिस और स्थानीय लोगों को बेचैन कर दिया था, इन चोरियों में बड़हरवा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित गेस्ट हाउस से 22 एवं 23 दिसंबर की देर रात दो बुलेट बाइक अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी कर ली पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी, जिसको लेकर वादी मनोज कुमार चौधरी पिता-मदनलाल चौधरी थाना-बरहरवा जिला साहिबगंज एवं प्रणव केडिया पिता प्रकाश केडिया थाना बरहरवा मेन रोड के लिखित आवेदन पुलिस को दी जिसके आधार पर बड़हरवा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 198/22 एवं कांड संख्या 199/22 2022 भा. द.वि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी की इसी दौरान तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए बुलेट मोटरसाइकिल सफलतापूर्वक बरामद कर ली गई । गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वागत स्वागत स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम देने के क्रम में प्रयुक्त काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त कर लिया है।
बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उराँव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रॉयल इनफील्ड काली रंग जिस का पंजीकरण संख्या JH04 U 9060 को राजमल थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुआ कॉल एवं रॉयल इनफील्ड गनमेटल ग्रे जिसका पंजीकरण संख्या JH17 R 2017 को राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारपुर से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
वही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल मुतालिब (20 वर्ष )पिता स्वर्ग गुलाब शेख साकिन कछुआकोल थाना राजमहल करीमुल शेख( 21 वर्ष)पिता मुस्तफा साकिन हजीजोहाब टोला थाना राजमहल एवं सुनील हरिजन साकिन पियारपुर थाना राजमहल सभी जिला साहिबगंज को गिरफ्तार कर लिया है।


*अभियुक्तों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास*

ज्ञात हो कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल मुतालिब के खिलाफ पूर्व से ही राजमहल थाना कांड संख्या 78/22 19-3-2022 को धारा 414/34 भा. द.वि. एवं सुनील हरिजन के खिलाफ तालझारी थाना कांड संख्या 28/22 दिनांक-31/03/2022 धारा 394 भा. द.वि के तहत मामला दर्ज है । आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। मामले के उद्भेदन में बरहरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार बरहरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत कुमार पटेल राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा मामले का उद्भेदन सफलतापूर्वक किया गया हालांकि इन इलाकों में अन्य बाइक चोरी की भी घटना घटित हुई है जिस बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उराँव के निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी एवं जांच अभियान लगातार चला रही है ,जल्द ही पुलिस सभी अन्य अज्ञात चोरों को अपने शिकंजे में ले लेगी।

img 20221227 wa00648992602657104933995
img 20221227 wa00638810283421332243176

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर