राजेन्द्र मुर्मू
हमारे बहन बेटियों की इज्जत को खुलेआम लूटी जा रही है सरकार चुप क्यों हैं,: शिवचरण मालतो
राजेन्द्र नाथ मुर्मू,आदिवासी एक्सप्रेस प्रतिनिधि पाकुड़।लिट्टीपाड़ा रुबिका पहाड़िन के हत्यारे को खुलेआम चौराहे पर फांसी देने की मांग को लेकर हिल एसेम्बली के द्वारा शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा बाजार को बंद रखा व जोरदार चक्का जाम किया गया। लगभग बाजार बंद सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहा।आंदोलन का नेतृत्व हिल एसेम्बली के महासचिव सह आदिम जन जाति के तेज तर्रार युवा नेता शिवचरण मालतो ने किया।सड़क जाम समापन्न के पश्चात तिलकामांझी चौक पर ही चार सूत्री मांग पत्र शिवचरण मालतो व जिप सदस्य वेसागी पहाड़िन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार को सौपा तथा डीजीपी का पत्र थाना प्रभारी सन्तोष कुमार को सौपा।रूबिका पहाड़िन हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलदार अंसारी को जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलाकर खुले चौराहे पर फांसी देने की मांग को लेकर शुक्रवार प्रातः से ही बड़ी संख्या में आदिम जन जाति के महिला व पुरुष लिट्टीपाड़ा पहुँच गए थे। तिलकामांझी चौक पर लम्बी कतार में बड़ी संख्या में लोग हाथ मे तकती लेकर दिलदार को फांसी दो, रूबिका पहाड़िन को न्याय दो की नारे गुंज रही थी।सभी ने जल्द दिलदार अंसारी फांसी की मांग की गई।
उमड़ी जन सैलाब को संम्बोधित करते हुए शिवचरण मालतो ने कहा पहाड़िया समुदाय के माँ व बहनों तथा बहु बेटियों को दिन दहाड़े इज्जत लूट कर हत्या कर टुकड़ा टुकड़ा कर दिया गया और सरकार चुपचाप देख रही है। अभी तक हत्या में साथ देने वाले अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया गया है।ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है हमारे समाज के लिए।उन्होंने कहा जितनी भी निंदा किया जाए। इस हत्याकांड का कम है।और डिक्शनरी में निंदा करने के शब्द नही है। जब तक हत्यारे को फांसी नही दी जाएगी तब तक पहाड़िया समुदाय सरकार के खिलाप आंदोलन जारी रखेगा। पीड़ित परिवार की किसी एक सदस्य को नौकरी दे ,और 50 लाख मुआवजा राशि दे। उन्होंने कहा हम पहाड़िया समुदाय को सरकार कमजोर समझ रही है। इसलिए हमें जागना होगा और सचेत रहना है। जब तक सरकार रूबिका हत्याकांड के सभी अपराधीयो को सजा नही देती हम आंदोलन जारी रखेंगे।
बीडीओ ने कहा रूबिका हम सब की बेटी थी जिसकी हत्या जघन्य तरीके से की गई है। हत्यारे व हत्या में शामिल अपराधियो को न्यायलय सजा देगी। हमे न्ययालय पर पूरा भारोसा है। मैं आप लोगों के मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजवा देंगे।
वही थाना प्रभारी ने कहा समाज सजग व सचेत रहेगा तो क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना नही होगी। समाज के लोग सजग रहे और गाँव समाज मे बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे। नए चेहरे को देखते ही पुलिस को जानकारी दे।आंदोलन को जीप सदस्य वेसागी पहाड़िन , भाजपा नेता साहेब हांसदा, रामा पहाड़िया, डेविट मालतो, निजरी पहाड़िया समेत दर्जनों नेता ने संम्बोधित किया। सड़क जाम होने से साहेबगंज गोबिंदपुर एक्सप्रेस हाइवे, लिट्टीपाड़ा पाकुड मुख्य सड़क पर यात्री वाहन व माल वाहक वाहन की लम्बी कतार लग गयी थी। यात्रीयों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मौके पर कैलाश मण्डल, सुनील ठाकुर , राम मण्डल समेत कई संगठन के लोग खुलकर आंदोलन का साथ दिया। जबकि स्थानीय दुकानदार स्वतः दुकान बंद कर दिया था।