Search

July 1, 2025 8:58 pm

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर कार्यशाला आयोजित

राजकुमार भगत

पाकुड। पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति पाकुड़ के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार पाकुड़ में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिवों को जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा रितेश कुमार एवं इमरान आलम के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ( एसएसजी -2023) अंतर्गत विलेज असेसमेंट को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में जाकर पंचायत सचिव के द्वारा अपने पासवर्ड आईडी से प्रत्येक गांव का सेल्फ एसेसमेंट किया जाना है। प्रत्येक गांव के लिए 500 अंक निर्धारित की गई है । प्रमुख सांकेतिक मापदंड और मानक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एसबीएम ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के अनुसार कचरे का पृथकीकरण, कचरे का संग्रह और परिवहन डोर टू डोर और संग्रह के साथ कवर किए गए परिवारों की संख्या, संग्रह का अंतराल, जैविक कचरे का प्रबंधन कंपोस्टिंग, पृथकीकरण शेड और सामुदायिक स्तर पर पृथकीकरण, सीवेज सिस्टम और एसटीपी और कंट्रीटमेंट सुरक्षित विभिन्न प्रकार के शौचालय तकनीकों का आंकलन, टैंक के लिए आईईसी एवं संवर्धन ग्राम में सामान्य समग्र सफाई,सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता का संदेश सार्वजनिक स्थानों में दिखने वाली स्वच्छता, जीपीडीपी में स्वच्छता योजना को मैप ,कार्यरत ऑडीएफ प्लस पर प्रशिक्षित संसाधन की उपलब्धता इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।इस अवसर पर पंचायत सचिव, वीएलडब्ल्यू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर