Search

July 15, 2025 6:40 am

मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक की गई

आने वाले त्यौहार के महीने को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को चौकसी बढ़ाने का दिया निर्देश:-एसडीपीओ पाकुड़

पाकूड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरूवार अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक की, समीक्षा बैठक में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार , लिट्टीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभाग इंस्पेक्टर उमाशंकर,मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती,माल पहाड़ी थाना ओपी प्रभारी आशीष कुमार, सिमलंग प्रभारी सत्यदेव कुमार हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, लिट़्टीपाड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार, बैठक में उपस्थित थे । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा मासिक अपराध गोष्ठी हर महीने होती है माह में जितने भी अपराध हुए हैं उस पर हम लोग चर्चा करते हैं क्या कार्रवाई हुआ है अपडेट लेते हैं लंबित कांडों के निष्पादन के संबंध में चर्चा करते हैं,वारंट कुर्की के निष्पादन के बारे में हम लोग रिभिऊ करते हैं इसके साथ साथ दिसंबर के महीने में कुछ विशेष दिशा निर्देश देते हैं क्योंकि फेस्टिवल का महीना है
साथ ही आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस को लेकर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया.साथ ही नया साल का आगमन भी है, पिकनिक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है सुरक्षा की दृष्टि से क्या कुछ करना है लोग भयमुक्त वातावरण में लोग नए साल का इंजॉय कर सके इस संबंध में थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है साथ ही साथ शराबबंदी पर भी विशेष फोकस रहेगा चुकी नए साल का आगमन है इसको लेकर लोग शराब पीकर कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं । दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए एंटी क्राइम चेकिंग पर हम लोग जोर देंगे बैंक और जहां कैस का काम होता है वैसे जगहो पर, पेट्रोल पंप पर,पोस्ट ऑफिस में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर