बजरंग पंडित
वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरसेटी में लाभुकों का प्रशिक्षण का लक्ष्य 1050 है जिसमें 795 का प्रशिक्षण कंपलीट कर लिया गया है। उपायुक्त ने शेष 255 लाभुकों को जेएसएलपीएस द्वारा चयन कर आरसेटी पाकुड़ में 24 मार्च 2025 तक शत प्रतिशत प्रशिक्षण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रशिक्षण के अंतिम दिन ऋण प्रदान करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए आरसेटी में एक बैंक सखी की नियुक्ति जेएसएलपीएस द्वारा किया जाएगा। जेएसएलपीएस पशुपालन, कृषि, मत्स्य, वानिकी, नाबार्ड, लैंप्स, भूमि संरक्षण विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रशिक्षण हेतु लाभुकों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप आरसेटी पाकुड़ में भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कारा विभाग पाकुड़ को निर्देश दिया गया कि 60 जेल कैदियों की बीपीएल सूची आरसेटी पाकुड़ को फरवरी माह तक उपलब्ध करायें ताकि मार्च में उनका प्रशिक्षण सम्पन्न किया जा सकें। इसके अलावे उपायुक्त ने जानकारी ली कि अभी तक जितने लोगो को प्रशिक्षित किया गया है इसमें से कितने लोगों को कृषि लोन एवं सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है। इसका प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।