पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड में रविवार को विधानसभा स्तरीय अतिआवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने किया। बैठक आगामी केंद्रीय रेल कोयला खान राज्य मंत्री राव साहब दानवे की आगामी 17/01/2023 को अमड़ापाड़ा पार्क स्थित डाकबंगला में आगमन व कार्यकर्ताओं से माननीय मंत्री जी का कार्यकर्ताओं से सवांद कार्यक्रम को लेकर हुआ। जो कि दो विधानसभा लिट्टीपाड़ा व महेशपुर के कार्यकर्ताओं से होना है। उक्त बैठक आगामी मंत्री जी के सभा को सफल बनाने को लेकर किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलू भगत, जिला महामंत्री बिजय भगत, प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास, किसान मोर्चा जिला मंत्री सुनील मंडल, गोपीकांदर प्रखंड अध्यक्ष नकुल साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिजय भगत, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष काजल महारानी, दुली मरांडी, कामेश्वर दास, किस्टू सोरेन, हिरणपुर मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह, लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष राजू ठाकुर, शिवशंकर पंडित, राम मंडल, प्रफुल्ल पाल, कन्हाई भगत, नीतीश कुमार, ललन भगत, प्रेमा मुर्मू, बिजय भगत समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
