सतनाम सिंह
पाकुड़ डीएसओ प्रमोद दास में कल औचक निरीक्षण करते हुए खाद्यान्न लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा,जिसमे क्षमता से अधिक खाद्यान्न लोड था,और खाद्यान्न को पूरी तरह खुले में ले जाया जा रहा था,डीलर के द्वारा कोई त्रिपाल भी नहीं लगाया गया था, डीलर संबंधित मामले की भी पूछताछ की गई, डीएसओ पाकुड़ प्रमोद दास ने बताया कि काफी शिकायतें मिल रही थी डीलर क्षमता से अधिक खाद्यान्न लोड कर ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन करते हैं जो कि नियमता गलत है,इसी क्रम में आज औचक निरीक्षण किया गया जिसमें खाद्यान्न लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिसमें ओवरलोड माल पाया गया है, इस संबंधित डीलर को नोटिस भी जारी किया गया है और डीलर एवं ट्रैक्टर दोनों से जुर्माना वसूला जाएगा।लेकिन एक सवाल यह भी खड़ा होता की डीलर को अपनी परमिट से जायदा अनाज कैसे मिलता है कुछ तो विभागीय सेटिंग होगी जरूर प्रखंड स्तर से।
