Search

October 15, 2025 8:15 pm

पत्रकार और छात्र ने रक्तदान कर दो गर्भवती महिला क़ो दिया जीवनदान,

बजरंग पंडित

इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ एक ऐसा समूह जो पाकुड़ की धरती पर खूनदान और आर्थिक मदद मे एक अलग ही पहचान बना लिया है सभी सदस्यों का सराहनीय प्रयास लोगो का जान बचाने मे लगे है | आज फिर एक दूत बनकर सामने पत्रकार अभिषेक तिवारी ओ पॉजिटिव भवानीपुर की मस्तरा खातून महिला क़ो एमरजेंसी डोनेट किया एवं मास्कुरा बीबी ईलामी की वे गर्भवती है ए बी पॉजिटिव खून कि कमी पड़ी दोनों परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद कि गुहार लगाई | दोनों पेसेंट सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे एडमिट है डॉक्टर ने सलाह दिया खून चढ़ा ये नहीं तो इलाज संभव नहीं है फिर समूह से दो जाबाज युवा दिलवर हुसैन तीसरा बार ए बी पॉजिटिव डोनेट किया | तब जाकर इलाज समय पर हों पाया परिवार वालों ने ढेर सारी दुआए दिए अहम योगदान मे अल्हज़ आलम, हबीबुर रहमान, बुलेट जी ऊर्फ तस्लीम आरिफ, मोसरफ, अध्यक्ष बानिज का रहा है |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर