Search

June 20, 2025 10:32 pm

मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

राजकुमार भगत

पाकुड। उप परिवहन आयुक्त- सह- सचिव, संथाल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, दुमका के जुगनु मिंज ने पाकुड़ के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, साहेबगंज के साथ परिसदन सभागार में समीक्षात्मक बैठक की।बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि योग्य नए मतदाताओं का अधिक- से-अधिक नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2023 के तहत मतदाता सूची में अन्य योग्य नागरिकों का नाम निबंधन, सुधार, स्थानांतरण या नाम विलोपन का कार्य जल्द-से-जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी से अपने दायित्व को समझते हुए कार्य में प्रगति लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निर्वाचन संबंधी (एसएसआर- 2023) अपने द्वारा किए गए कार्यों का रिकॉर्ड मेंटेन करने की बातें कही। उन्होंने ऑनलाइन व्यवस्था के तहत एनभीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन समर्पित करने, आयोग स्तर से प्रायोजित GARUDA App के माध्यम से भी संबंधित व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के लिए युवा एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक प्रेरित एवं पीडब्ल्यूडी वोटर्स, वीआईपी वोटर्स आदि को चिन्हित करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर