बजरंग पंडित
Also Read: संगठन सृजन अभियान, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में कांग्रेस की बैठक, अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर मंथन।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला में रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली, लंबित योजनाओं को लेकर उपायुक्त ने संवेदक के राशि से दस प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ लंबित योजनाओं को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
