सतनाम सिंह
वर्त्तमान प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए कार्य को गंभीरता से निभाने का दिया निर्देश
कक्षावार उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का अगली कक्षा में 12.07.2023 तक अनिवार्य रूप से नामांकन कराने का दिया निर्देश
उपायुक्त वरूण रंजन द्वारा शुक्रवार देर शाम अपने आवासीय कार्यालय में स्कूल रूआर कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वर्तमान प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए कार्य को गंभीरता से निभाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षावार उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं अगली कक्षा में 12.07.23 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कक्षा आठ उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का निकटवर्ती उच्च विद्यालय के कक्षा नौ में नामांकन सुनश्चित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि नामांकन कराने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक की होगी. जहां शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा आठ मे छात्र नामांकित थे। उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय से कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अपने विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वैसे सभी बच्चे जिनकी आयु छह वर्ष है, उनका नामांकन 15.07.2023 तक अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने छह से 14 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर के सभी बच्चे (नया नामांकन/ छिजित) का उम्र आधरित कक्षा में नामांकन 15.07.2023 तक कराने की बात कही।इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में तैयार बाल पंजी में यदि किसी बच्चे की गणना नहीं है, तो बाल पंजी अद्यत्तीकरण कार्य भी इसी अवधि में पूर्ण कर लें एवं अद्यतन बाल पंजी के अनुरूप बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करायें।उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और स्कूल रूआर-2023 एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इसे सामूहिक सभागिता से सफल बनाना है। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधिक्षक मुकूल राज, एडीपीओ एवं बीइइओ पाकुड़ मौजूद थे।