Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:08 pm

Search
Close this search box.

कुष्ठ रोगी खोज अभियान का हुआ शुभारम्भ

 

राजकुमार भगत

पाकुड। उपायुक्त वरूण रंजन ने सदर अस्पताल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कुष्ठ उन्मूलन के लिए दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 चलाया जाएगा l उन्होंने कहा कि शरीर में दाग और उस दाग में सूनापन होना कुष्ठ रोग का लक्षण है। शरीर में ऐसे लक्षण होने पर अविलम्ब डॉक्टर से जाँच करवाएं। दवा खाने से कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील किया कि कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को जाँच एवं ईलाज कराने हेतु प्रेरित करें।एनसीडी सेल एवं सिविल सर्जन कार्यालय से समीर खा एवं अमड़ापाड़ा से अमरेंद्र मुर्मू को बेहतर कार्य हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य दिवस में हुए पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत गोद लिए टीवी मरीजों के समाज सेवक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।जागरूकता अभियान में सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला भीपीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर