सतनाम सिंह
पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन जिस तरह असहाय जरूरतमंद क़ो रक्तदान कर मदद करते आ रहे है वे काफ़ी तारीफे काबिल है, ख़ासकर थैलेसीमिया, गर्भवती और डाइलेसिस मरीजों क़ो एमरजेंसी खून उपलब्ध करवाता है, पाकुड़ मे सबसे ज्यादा रक्तदान कर रहा है इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों जरूरतमंद मरीजों क़ो झोलियो मे खुशियाँ दे रहे है | सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे एडमिट पृथ्वीनगर के सीजर पेसेंट 25 वर्षीय मनवारा बीबी का सीजर होना है एमरजेंसी उसे ए पॉजिटिव महेशपुर के कौसार अंसारी ने, दूसरा सीजर हुआ है रहसपुर के फ़िरदौसी बीबी क़ो बी पॉजिटिव समीम अंसारी ने, थैलेसीमिया पेसेंट राजग्राम का मशीदूर रहमान क़ो आसिफ अली ने, चौथा डाइलेसिस हिरनपुर के धीरज साहा ने शंकर साहा क़ो ओ पॉजिटिव रक्तदान तथा पांचवा साहबजपुर के फरीदा बीबी क़ो सोफीउर रहमान ने बी पॉजिटिव देकर मानवता का परिचय दिया, सभी पेसेंट सदर अस्पताल सोनाजोरी मे एडमिट है डॉक्टर ने खून चढ़ाने का सलाह दिया तभी इलाज हो सकता है, सभी परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज से संपर्क किया और तुरंत ब्लड का व्यवस्था कर बारि बारी से रक्तदान करवया | अहम योगदान मे माइनोद्दीन, आबूल कलाम, उप अध्यक्ष सेनाउल अंसारी, अध्यक्ष बानिज शेख, अलाउद्दीन, कर्मचारी नवीन पियूष दास का था |