Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:13 pm

Search
Close this search box.

बीडीओ ने की प्रेसवार्ता कर कहा सुरेश अग्रवाल के सभी आरोप है निराधार

बजरंग पंडित पाकुड़ ।

सरकार की कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतार जनजन तक पहुंचाना ही मेरा कार्य है: बीडीओ

पाकुड़: सोशल मीडिया ‘पाकुड़ न्यूज ग्रुप’ एवं ‘पाकुड़ तेज खबरें में प्रखंड कार्यालय हिरणपुर के विरूद्ध लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं,जो जमीनी सच्चाई से परे है। उक्त बातें मंगलवार को घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने पत्रकारों को बताया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश का पालन करना तथा सरकार की ओर से संचालित योजना को धरातल पर मूर्त रुप देना व कल्याणकारी योजना को जनजन तक पहुंचाना ही मेरा कार्य है।साथ ही विधि व्यवस्था का संधारण करना भी मेरा महत्वपूर्ण दायित्व होता है। इन दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में पाकुड़ निवासी सुरेश अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है।इस योजना में आज तक किसी भी लाभुक से राशि उगाही किसी स्तर पर नहीं की गई है।वही मनरेगा व 15 वी वित्त आयोग योजना क्रियान्वयन में गड़बड़ी का आरोप बिल्कुल असत्य एवं निराधार हैं मनरेगा योजना संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया के डिजिटल हस्ताक्षर से भुगतान होता है।वही डीजीटल सिग्नेचर का डोंगल पंचायत सचिव एवं मुखिया के पास ही रहता है।इसको लेकर संबंधित योजनाओं पर नियमति अनुश्रवण भी की जाती है।योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापारवाही नहीं बरती जाती है।हिरणपुर स्थिति सरकारी मवेशी हाट में दुकान का आवंटन प्रकाश पंडित के नाम से है,जिनका प्रखंड विकास पदाधिकारी से कोई संबंध नहीं है।प्रखंड कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ऑपरेटर मनरेगा एवं आवास योजना से संबंधित कार्य करते है।ऑपरेटर के उपर लगाए गए आरोप पूरी तरह असत्य है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पाकुड़ निवासी सुरेश अग्रवाल के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा मुझ पर लगातार योजना में अनियमितता संबंधी मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं, जो बिल्कुल असत्य एवं निराधार है।इसको लेकर जिला प्रशासन को भी जल्द अवगत कराया जाएगा।प्रखंड स्तर पर सभी विकास कार्य सुचारू रूप से किये जाते है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर