Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:49 pm

Search
Close this search box.

मनीरामपुर पंचायत में ऊर्जा मेला का आयोजन।

तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।

पाकुड़।प्रखंड के मनीरामपुर पंचायत में रविवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से मनिरामपुर पंचायत भवन परिसर में ऊर्जा मेला का आयोजित किया गया। जिसमें सभी विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र से संबंधित सभी तरह के समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इस ऊर्जा मेला में आकर उपभोक्ताओं अपना अपना समस्या का समाधान हेतु आवेदन पत्र जमा किया। जैसे बिल कलेक्शन, आरई+डीसी,न्यू सर्विस कनेक्शन, मीटर अपडेट, बिल सुधार,लाइन कटाने, मीटर, समस्याओं को विद्युत अधिकारियों ने सुना। साथ ही साथ सरकार द्वारा 100 यूनिट फ़्री बिजली का प्रचार प्रसार ग्रामीण के बीच किय गया। ऊर्जा मेला में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें ऊर्जा मेला में ही 37 उपभोक्ताओं का समाधान कर दिय गया। कार्यपालक अभियंता सत्य नारायण प्रदत ने बताए कि इस ऊर्जा मेला में आकर उपभोक्ता अपने घर का लोड बढ़ा सकते हैं,टैरिफ बदल सकते हैं, खराब मीटर को बदलने एवं अनमीटर उपभोक्ता नया मीटर हेतु आवेदन दे सकते हैं, नया विद्युत संबंध हेतु आवेदन दे सकते हैं। झारखंड सरकार द्वारा दी जा रही १०० यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में एसडीओ राजेश बिरवा, ग्रामीण जेईई देवनाथ राम, जलेश्वर महतो, मनीरामपुर पंचायत के मुखिया मजबूर रहमान एवं ऊर्जा मित्र के सभी साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर