मृत्युंजय कुमार
पाकुरिया संवाददाता पाकुड़िया प्रखंड मोंगलाबांध स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास पाकुड़िया दुमका मुख्य पथ पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लाखो की राशि से बनाया गया नवनिर्मित सोलर संचालित जल मीनार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है । जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जगह-जगह सोलर संचालित जल मीनार बनाया जा रहा है पर उक्त जल मीनार के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मात्र तीन दिन में पानी का रिसाव शुरू हो गया है । टंकी में चारों ओर से पानी झरने की तरह चू रहा है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जलमिनार की निर्माण कितने भ्रष्टाचार हुई है। इससे पूर्व भी गांव में बीएसएनल ऑफिस के बगल में एक जल मीनार का निर्माण वर्षो पूर्व हुआ था लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों के भीतर पानी का रिसाव शुरू हो गया , जो अभी बंद और बेकार हालत में है । लाखो खर्च के बाद पुराने जल मीनार से जलापूर्ति नही होने से ग्रामीणों में काफी रोष है और इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाई की मांग सरकार से की है।