पाकुड़: पाकुड़ में पुलिस विभाग की ओर से संताल परगना स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 12-14 सितंबर तक जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगी। कार्यक्रम में संताल परगना के सभी जिलों पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा और देवघर की पुलिस टीम हिस्सा लेगी। एसपी निधि द्विवेदी ने पत्रकार को जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, हैंडबॉल, कुश्ती, साईक्लिंग, योगा, बैडमिंटन सहित कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य पुलिस जवानों में खेल भावना का विकास करना, आपसी समन्वय को मजबूत करना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। यह खेल प्रतियोगिता न केवल जवानों की प्रतिभा को सामने लाने का अवसर है, बल्कि इससे पुलिस बल में टीम स्पिरिट और अनुशासन की भावना भी सुदृढ़ होगी।प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और चयनित खिलाड़ियों को आगे राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद में भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि प्रतियोगिता से जिला खेल वातावरण को नया प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। बहरहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक्स/ओलंपिक संघ तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। वहीं एथलेटिक्स संघ की ओर से खेल के आयोजन को लेकर आवश्यक उपस्कर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से संघ को पत्राचार भी किया गया है। जानकारी के अनुसार संघ की ओर से प्रतियोगिता के लिए हाई जम्प स्टेंड एवं गद्दा, शॉट पूट/डिस्कस थ्रो, रिले डंडा 06 पीस, विक्टरी स्टेंड 01 पीस, डेकोरेशन झंडा 60 पीस, तीरंदाजी के लिए टारगेट स्टैंड 03 पीस, योगा मेट 06 पीस, जेवलिन 02 पीस सहित अन्य उपस्कर उपलब्ध कराए जाएंगे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


