Search

September 13, 2025 7:31 pm

शिक्षा जगत का गौरवशाली क्षण, 17 नए शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी हुआ सम्मान

उपायुक्त मनीष कुमार ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल एवं अनुशंसित 12 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, 5 अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा रांची में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकार पाकुड़ जिले में कुल 17 अभ्यर्थियों को कक्षा 6 से 8 में गणित एवं विज्ञान विषय के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के प्रति वर्षों की सेवा समर्पित करने वाले 3 प्रारंभिक सेवानिवृत्त शिक्षक और 1 माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है, और इन नए शिक्षकों से जिले की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए पाकुड़, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर