राजकुमार भगत
पाकुड़। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षको से परीक्षार्थियों के बैठने, पय – जल, उपस्कर, लघु शंकालय, छात्रों की बैठने की क्षमता, बिजली आदि व्यवस्था की जानकारी ली ।सभी विद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष 2744 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है। केकेएम कॉलेज पाकुर में 568 छात्र, सी एम एस ओ ई पाकुड़ में 454, पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में 360, रानी ज्योति में उच्च विद्यालय में 264, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय में 197, जिलातों बालिका उच्च विद्यालय में 204, हरिनगंगा उच्च विद्यालय में 216, मध्य विद्यालय धनुष पूजा में 217 एवं मध्य विद्यालय हिरणपुर में 264 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। सभी विद्यालयों में आवश्यक तैयारी की जा रही है। परीक्षा 18 जनवरी को 10 बजे से एक पाली में होगी। मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय तेलिया पोखर के प्राचार्य नवीन कुमार सिन्हा, जेएनवी बख्शीसा के प्राचार्य अवधेश कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं केंद्रधीक्षक उपस्थित रहे।